शुक्रवार, 6 मार्च 2009

शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009



गुजरात की मशहूर एजूकेशन शंस्थान चारुतर विधाय मंडल की सब से महत्त्व पूर्ण प्रमुख पद के लिए शनिवार को दी आए टी कोलेगु मैं मतदान होना है जिस मैं पिचले 2० सालो से मंडल को चोटी पैर ले जाने वाले सी अल पटेल और भीखू भाई के बिच कदा मुकाबला है जिस मैं मंडल के प्रिसेदेंत को पसंद कर नै के लिया ७००० मेम्बेर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे कड़ी सुर्स्षा के बिच शनिवार को मतदान होगा सि अल पटेल सब सि ज्यादा पसंदीदा उमेदवार हैं २० सालो सि उन्होंने विधाय नगर को पुर विसव्में छोटे का नाम दिलाया उन्होने नया विधाय नागेर बनाया जिस मैं पुर वर्ल्ड के स्टुडेंट पढ़ा ने को आते हैं कल के मतदान के बाद सम को प्रिसेदेंत भी चुने जयेग्फे

भीखुभाई भी सात हांसिल करना के लिया तमाम तयारी मैं लगे है उन्होंने भी अपनी जित के लिया सब को कम पे लगा दिया है लोक्षभा विधान्शाभा मैं जो प्रचार नहीं होत ऐसा प्रचार इश चुटानी मैं दिख रहा है कल शनिवार को ७००० मतदार अपने वहन लाकर मतदान केर नै पहुचेंगे तब वाहनों की लम्बी क़तर लग जायेगी